स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा- राष्ट्रपति ट्रम्प को महाभियोग का सामना करना पड़ेगा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग के आरोप दाखिल किए जाएंगे। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने गुरुवार को कहा- ट्रम्प ने राष्ट्रपति रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया है। उन्हें महाभियोग का सामना करना पड़ेगा। इस पर ट्रम्प ने कहा कि वह जरूर जीत हासिल करेंगे। अच्छी बात यह है कि रिपब्लिकन कभी भी एकजुट नहीं हुए हैं। ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग पर सुनवाई के दौरान निचले सदन (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) की जांच कमेटी ने बुधवार को उन्हें दोषी पाया था।


नैंसी पेलोसी हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी द्वारा ट्रम्प के खिलाफ आरोपों पर विचार करने के एक दिन बाद बीबीसी से कहा- मैंने अपने अध्यक्ष को महाभियोग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए कहा है। जांच कमेटी ने मंगलवार को ट्रम्प के खिलाफ चल रही महाभियोग जांच की अंतिम रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें ट्रम्प को अपने पद के दुरुपयोग का दोषी पाया गया। इसमें राष्ट्रपति के कदाचार के मजबूत सबूत हैं। हाउस ऑफ रिप्रेंजेटेटिव्ज में डेमोक्रेट्स का बहुमत है।


'ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव की अखंडता को कमजोर किया'


रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रम्प ने निजी और सियासी फायदे के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए 2020 राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए अपने पक्ष में यूक्रेन से विदेशी मदद मांगी। जांच कमेटी के सदस्यों ने कहा था कि ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव की अखंडता को कमजोर किया। उन्होंने अपने पद की शपथ का भी उल्लंघन किया। अमेरिका की संवैधानिक प्रणालियों जैसे जांच और संतुलन, शक्तियों का पृथक्ककरण और कानून के नियमों को चुनौती दी।


व्हाइट हाउस ने जांच रिपोर्ट को खारिज किया था
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी स्टीफनी ग्रीशम ने रिपोर्ट को सिरे से खारिज किया और कहा कि ट्रम्प पर लगाए गए आरोपों का कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा, “एकतरफा प्रक्रिया में जांच कमेटी ट्रम्प के खिलाफ साक्ष्य उपलब्ध कराने में विफल रही। इस रिपोर्ट से सिर्फ कुंठा ही झलकती है।”


Popular posts
अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कहा- मास्क जरूर पहनें, ट्रम्प बोले- मैं तो नहीं पहनूंगा, मैं राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों, तानाशाहों, राजाओं-रानियों से मिलता हूं, यह ठीक नहीं होगा
Image
भारतवंशी अमेरिकी राजनेता बोलीं- डेढ़ अरब की आबादी वाले चीन ने 82 हजार मामले और 3300 मौतें बताईं, ये सही नहीं
222 साल में पहली बार रद्द हो सकती है हज यात्रा, एक महीने पहले उमरा पर भी प्रतिबंध लगाया गया था
Image
पुलिस ने सख्ती दिखानी की शुरू, बेवजह घूमने वालों की हो रही ‘डंडा परेड’
Image
श्याओमी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता रेडमी फिटनेस बैंड, 1000 रु. है इसकी कीमत, नींद लेने के पैटर्न और धड़कनों को ट्रैक करेगा