'थलाइवी' के लिए 70 किलो हुआ वजन, अब 2 महीने में 20 किलो वजन कम करेंगी कंगना रनोट

कंगना रनोट का एक वीडियो उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना अपना वजन कम करने के लिए कमर कसती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह अपने ट्रेनर  योगेश से अपने वजन पर चर्चा कर रही हैं और उसे कम करने के लिए जी तोड़ मेहनत करने की बात कह रही हैं। योगेश भी कंगना से कहते हैं कि वह जानते हैं कि वह ऐसा करने में सफल होंगी।


 
2 महीने में 20 किलो कम करेंगी: इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ट्रांसफॉर्मेशन गोल #कंगना रनोट के पास दो महीने हैं और उन्हें 20 किलो वजन कम करना है ताकि वह 'धाकड़' के किरदार में ढल सकें। कंगना वीडियो में बता रही हैं कि वह 52 किलो की थीं लेकिन अब उनका वजन 70 किलो हो चुका है जिसे उन्हें कम करना है। 


थलाइवी के लिए बढ़ाया वजन: कंगना पिछले कुछ समय से फिल्म 'थलाइवी' के लिए शूटिंग कर रही थीं।इस फिल्म में वह जयललिता का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब कंगना अपनी अगली फिल्म 'धाकड़' की तैयारी के लिए ही वजन कम कर रही हैं। 'धाकड़' में वह कई एक्शन सीन्स करती नजर आएंगी। 'धाकड़' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं। इसका निर्देशन एड मेकर रजनीश घई कर रहे हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं। ये दिवाली 2020 पर रिलीज होगी। 


Popular posts
अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कहा- मास्क जरूर पहनें, ट्रम्प बोले- मैं तो नहीं पहनूंगा, मैं राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों, तानाशाहों, राजाओं-रानियों से मिलता हूं, यह ठीक नहीं होगा
Image
भारतवंशी अमेरिकी राजनेता बोलीं- डेढ़ अरब की आबादी वाले चीन ने 82 हजार मामले और 3300 मौतें बताईं, ये सही नहीं
222 साल में पहली बार रद्द हो सकती है हज यात्रा, एक महीने पहले उमरा पर भी प्रतिबंध लगाया गया था
Image
पुलिस ने सख्ती दिखानी की शुरू, बेवजह घूमने वालों की हो रही ‘डंडा परेड’
Image
श्याओमी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता रेडमी फिटनेस बैंड, 1000 रु. है इसकी कीमत, नींद लेने के पैटर्न और धड़कनों को ट्रैक करेगा